assam me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप भारत का खूबसूरत राज्य असम घूमने के लिए जा सकते हैं असम असम भारत का भी खूबसूरत राज्य है असम में चाय की पट्टी की खेती की जाती है और आपको खूबसूरत चाय के बागान देखने को असम में मिल जाएंगे असम कई मायनो में भारत का खूबसूरत राज्य असम में ब्रह्मपुत्र नदी बहती है जो काफी बड़ी नदी मानी जाती है असम में आपको कामाख्या देवी का मंदिर भी देखने को मिलता है अगर आप असम घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको assam me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे कि आपको असम में किन-किन जगहों पर घूमने के लिए जाना चाहिए
-
Kaziranga National Park – indore ghumne ki jagah
काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के असम राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध पार्क है यह उद्यान एक सिंह वाले गैंडे के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह यूनेस्को द्वारा विश्व हेरिटेज साइट के रूप में भी मान्यता मिली है इसकी स्थापना सन 1905 में की गई थी और 1974 में नेशनल पार्क के रूप में मान्यता मिली इसमें आपको एक सींग वाला गेंडा बंगाल टाइगर एशियाई हाथी जंगली भैंसा देखने को मिलते हैं इसके अलावा आप यहां पर पिकनिक मनाने के लिए भी रुक सकते हैं और फोटोग्राफी और सफारी यहां पर आप काफी अच्छे से कर सकते हैं आप अगर असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इस जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. कामाख्या मंदिर – indore mein ghumne ki jagah
कामाख्या मंदिर भारत के असम राज्य की राजधानी गुवाहाटी में नीलांचल पर्वत पर स्थित है यह एक शक्तिपीठ है यह मंदिर देवी दुर्गा के रूप में माता कामाख्या को समर्पित है और तांत्रिक साधना के लिए यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस मंदिर को आठवीं से दसवीं शताब्दी के बीच बनाया गया था मां दुर्गा के 51 शक्ति पीठ में से एक शक्तिपीठ इसी को माना जाता है और यहां पर योनि की पूजा की जाती है अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और नवरात्रों पर यहां पर काफी संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं
3. माजुली द्वीप – ghumne ki jagah in indore
माजुली द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी के बीचो-बीच बसा हुआ विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है जो भारत के असम में स्थित है यह स्थान अपने सांस्कृतिक धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के कारण असम का एक अनमोल रतन है यह ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में बसा हुआ है जिसके कारण इसे एक दीप जिला कहा जाता है यह भारत में किसी भी नदी पर बना हुआ पहला आयरलैंड है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में मैं टूरिस्ट यहां पर आते हैं अगर आप भी असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. काकोचांग झरना – indore m ghumne ki jagah
काकोचांग झरना असम राज्य का एक सुंदर और प्राकृतिक झरना है यह ट्रैकिंग और प्राकृतिक प्रेमियों और एडवेंचर पसंद करने वालों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह झरना हरे भरे जंगलों और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है या छुपे हुए रत्न की तरह आपको असम में देखने को मिल जाएगा यहां से काजीरंगा नेशनल पार्क मात्र 13 किलोमीटर दूर देखने के लिए मिल जायेगा अगर आप याह से काजीरंगा नेशनल पार्क भी घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं फोटोग्राफी कर सकते हैं और इसके अलावा आप यहां पर पिकनिक भी बना सकते हैं
5. उमानंद द्वीप – indore ke aas paas ghumne ki jagah
उमानंद दीप ब्रह्मपुत्र नदी के बीचों बीच स्थित एक छोटा लेकिन पवित्र और सुंदर दीप है जो भारत का सबसे छोटा नदी रूप भी माना जाता है यह असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित है और धार्मिक और प्राकृतिक टूरिस्ट प्लेस के लिए या जगह काफी अच्छी मानी जाती है अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको भगवान शंकर का मंदिर देखने को मिलता है
6. हाजो – indore ke pass ghumne ki jagah
अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हाज़ो घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह गुवाहाटी से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर नदी के उत्तरी तट पर स्थित एक हिंदू बौद्ध धर्म के लिए पवित्र स्थान माना जाता है इसे धार्मिक एकता का भी प्रतीक कहा जाता है यहां पर आपको माता मंदिर देखने को मिलता है जो भगवान विष्णु के माधव रूप को समर्पित है मंदिर की वास्तुकला अद्भुत पत्थर से की गई यह मंदिर पहाड़ी पर है जहां से आसपास का नजारा आपको बहुत सुंदर देखने को मिलता है
असम घूमने के लिए कब जाएं – assam me ghumne ki jagah
अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच असम घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है और यहां पर ना ज्यादा गर्मी रहती है न ही सर्दी रहती है इसके अलावा आप बरसात के मौसम में भी असम घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन आप गर्मी के मौसम में असम जाने से बच सकते हैं
निष्कर्ष – assam me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल मैं आपको बताया है असम में घूमने के बारे में अगर आपको हमारे दुय्रा लिखा गए आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम असम में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल assam me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Raju Meena एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं जिन्हें नए-नए पर्यटन स्थलों की खोज करना और अपने सफर के अनुभव लोगों तक पहुँचाना पसंद है। इस ब्लॉग के ज़रिए वे घूमने के शौकीनों को सही जानकारी और ट्रैवल टिप्स देते हैं।