kerala me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

kerala me ghumne ki jagah –  अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति से भारी जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप केरला घूमने के लिए जा सकते हैं केरल एक खूबसूरत  राज्य है जो आपके दिल को छू जाएगा भारत के दक्षिणी सिरे पर राज्य है  यहाँ राज्य नारियल के पेड़ बैक वाटर समुद्री तट और हरे भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है इसलिए इसे प्यार से गोड्स कंट्री यानि भगवान की अपनी भूमि कहा जाता है यहां पर घूमने के लिए आपको काफी सारे टूरिस्ट प्लेस मिल जाते हैं जिनमें एलिपि कोवलम आदि शामिल है केरल काफी खूबसूरत राज्य है जो अपनी संस्कृति विरासत के लिए भी जानी जाती है यहां का तात्कालिक नृत्य मोहिनीअट्टम जैसे पारंपरिक डांस दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं केरल दुनिया भर में सबसे ज्यादा साक्षर वाला राज्य है  अगर आप  घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको kerala me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. अलेप्पी (Alleppey) – kerala me ghumne ki jagah

अगर आप रोज मरा की भगदड़ से थक चुके हैं और आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आप अलेप्पी जरूर जाएं केरल का या छोटा सा शहर अपनी खूबसूरत बैकवॉटर हाउसबोट राइट्स और हरियाली के लिए जाना जाता है अलेप्पी को यूं ही पूर्व का स्वर्ग  नहीं कहा जाता यहां पर आप हाउस होल्ड की शेयर कर सकते हैं जैसे आप किसी सपने में हो एलेप्पी बीच जहां समुद्र से मिलता है अगर आप समुद्र से प्यार करते हैं तो एलेप्पी बीच एक शाम जरूर बताएं लोकल लाइफ और खाना यहां का साउथ इंडियन खाना बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है इडली डोसा और खास तौर पर यहां का बनाना लिप पर परोसा गया खाना अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको अलेप्पी घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. मुन्नार (Munnar) – kerala me ghumne ki jagah

अगर आपको बाहर ठंडी हवा और चाय के बागान पसंद है तो मुन्नार आपका इंतजार कर रहा है केरल के युदोव की जिले में बसा यह हिल स्टेशन इतना सुंदर है कि यहां की आज सुबह अच्छी  लगती है बादलों में लिप्त पहाड़ियां मिलो तक पहले चाय के बागान और ताजी हवा यह सब मिलकर मुन्नार को एक परियों की कहानी ऐसा बना देते हैं यहां पर आपको चाय के बागान मुन्नार को भारत की चाय की राजधानी भी कहा जाता है यहां के चाय के बागान ऐसे लगती है जैसे हरे रंग की चादर बिछी हो आप चाय टी म्यूजियम जाकर चाय बनाने की प्रक्रिया भी देख सकते हैं इसके अलावा रविकुलम नेशनल पार्क भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर कई सारे दुर्लभ प्रजाति के जानवर देखने को मिल जाते हैं अगर आप केवल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. कोवलम (Kovalam) – kerala me ghumne ki jagah

कोवलम केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम से 16 किलोमीटर दूर एक शांत और खूबसूरत डेस्टिनेशन है यहां पर आप समुद्र के किनारे सुकून भरी छुट्टियां बिता सकते हैं इसके अलावा आयुर्वेदिक स्प्रे और मसाज का भी मजा ले सकते हैं अगर आप सूरज डूबना देखना चाहते हैं या सर्फिंग करना चाहते हैं तो सब कुछ यहीं पर मिल जाएगा अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. थेक्कडी (Thekkady)

अगर आप वाइल्डलाइफ एडवेंचर और नेचर के बीच कुछ दिन बताना चाहते हैं तो थेक्कडी जरूर जाइए यह जगह सिर्फ टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है बल्कि एक एक्सपीरियंस है जहां हर कदम पर जंगल की खुशबू हर मोड़ पर हरियाली और सुबह ऊर्जा से भरी होती है यहां का पेरियार वाइल्डलाइफ भारत के सबसे प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व में से एक है यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि यहाँ जाते है  तो कभी हिरन पानी पीते दीखते हैं कभी-कभी  घूमते हैं और कभी-कभी बाग की भी झलक देखने को मिल जाती है अगर आप केरल जा रहे हैं तो आपको थेक्कडी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. कोच्चि (Kochi) – kerala me ghumne ki jagah

कोच्चि जिसे पहले कोचिंग कहा जाता है केरल का एक छोटा शहर है जो आपको पुराने जमाने की गलियों से होते हुए आज की मॉडर्न दुनिया तक घूमता है यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पुर्तगाली के लिए यहूदी गली चाइनीस फिशिंग नेट और आर्ट गैलरी सब एक साथ देखने के लिए मिल जाता है आप यहां पर कुछ देखने के लिए जा सकते हैं कोच्चि काफी प्रसिद्ध है और पहले आईपीएल में कोच्चि के नाम से एक क्रिकेट टीम भी हुआ करती थी लेकिन अभी के समय में टीम मौजूद नहीं है अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कोच्ची घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए

केरल घूमने के लिए कब जाएं – kerala me ghumne ki jagah

केरल घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है क्योंकि इस समय मौसम ठंडा और खुशनुमा  होता है इस समय ज्यादातर टूरिस्ट स्टेशन पूरे सबाब होते हैं इसके अलावा हनीमून कपल के लिए भी यह परफेक्ट टाइम में फोटोग्राफी और नेचर लवर के लिए भी अच्छा टाइम है और दिसंबर में क्रिसमस new ईयर  सेलिब्रेशन भी यहां पर होते हैं इसके अलावा आप बारिश के मौसम में भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं हरे भरे जंगल झरना और बादलों से ढके पहाड़ देखने का सबसे अच्छा समय आपको जुलाई से सितंबर के बीच मिलता है इसके अलावा आप गर्मी में भी जा सकते हैं लेकिन गर्मी में यह का टेंपरेचर थोड़ा ज्यादा होता है इसलिए आपको गर्मी में जाने से बचना चाहिए

निष्कर्ष – kerala me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको केरल के बारे में बताएं है आप केरल घूमने के लिए कब जा सकते हैं केरल में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं और केरल घूमने आप किस प्रकार जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम केरल में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल kerala me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment