mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

mp me ghumne ki jagah – अगर आप घूमने के शौकीन है और भारत के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mp me ghumne ki jagah के बारे में बताएंगे और बताएंगे मध्य प्रदेश में क्या प्रसिद्ध है मध्य प्रदेश कौन से महीने में घूमने के लिए जाना चाहिए और मध्य प्रदेश की सबसे पॉपुलर जगह कौन सी है अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है

1. इंदौर (Indore) mp me ghumne ki jagah

आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जाते हैं तो मध्य प्रदेश के हृदय में स्थित इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है इंदौर उज्जैन और धार के निकट है इसकी स्थापना 18वीं शताब्दी में होलकर राजवंश ने की थी इंदौर अपने ऐतिहासिक महलों और कई सारी औद्योगिक विकास के लिए जाना जाता है इंदौर में आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा जिनमें से राजवाड़ा लालबाग पैलेस सराफा बाजार यदि शामिल है इसके अलावा भी इंदौर में आपको खजराना गणेश मंदिर कांच मंदिर जैसे धार्मिक स्थल देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जाते हैं तो आपको इंदौर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इंदौर भारत का सबसे ज्यादा साफ सुथरा शहर भी है जिसके कारण यह लगातार न्यूज़ में बना रहता है इंदौर में एक क्रिकेट स्टेडियम भी है जहां पर इंटरनेशनल मैच होते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको भारत का सबसे साफ़ सेहर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. उज्जैन (Ujjain) – mp me ghumne ki jagah

उज्जैन मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक सिटी है उज्जैन घूमने के लिए मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लोग आते हैं क्योंकि यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है उज्जैन शिप्रा नदी के तट पर बसा हुआ है और हिंदू धर्म में इस जगह का खास महत्व है भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन में देखने को मिलता है जिसे महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग कहा जाता है यहां पर आपको कई सारे मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे जिनमें काल भैरव मंदिर और सिद्धि मंदिर गोपाल मंदिर और मंगलनाथ मंदिर शामिल है इसके अलावा आप रामघाट पर नाब की सबारी भी कर सकते हैं और शाम के समय में यहां की भस्म आरती भी देख सकते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको उज्जैन जरूर जाना चाहिए और सावन के महीने और शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त यहां पर घूमने के लिए जाते हैं

3. ग्वालियर (Gwalior) – mp me ghumne ki jagah

ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है और घूमने वाली जगह है यह शहर अपनी वीरता  के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस शहर का इतिहास राजा सूरज सेन और संत ग्वालियर से जुड़ा हुआ है संत के नाम पर भी इस जगह का नाम ग्वालियर पड़ा ग्वालियर फोर्ट को भारत के प्रमुख किलो में गिना जाता है ग्वालियर में आपको चतुर्भुज मंदिर भी देखने को मिलता है ग्वालियर में आपको जय विलास पैलेस  भी देखने को मिलता है इसके अलावा तानसेन का मकबरा तेली का मंदिर सास बहू मंदिर आदि भी आपको ग्वालियर में देखने को मिलते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको ग्वालियर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. भोपाल (Bhopal) – mp me ghumne ki jagah

भोपाल मध्य प्रदेश के हृदय में बसा हुआ है और भोपाल को झीलों की नगरी के रूप नाम से भी जाना जाता है भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है और इसका नाम प्रसिद्ध राजा भोज के नाम पर दिया गया है पहले भोपाल को भोजपाल कहकर संबोधित किया जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर भोपाल कर दिया भोपाल में आपको कई सारी तालाब देखने को मिलते हैं इसके अलावा भोपाल में आपको वन विहार नेशनल पार्क भोपाल के पास ही आपको सांची के स्तूप भी  है और लक्ष्मी नारायण मंदिर देखने को मिलते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको भोपाल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है और भोपाल का विकाश भी तेजी से होने वाले शहरों में भी टॉप टेन में आता है

5. खजुराहो (Khajuraho) me ghumne ki jagah

खजुराहो मध्य प्रदेश में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है और खजुराहो में आपको 1000 ई के बने हुए कई सारे मंदिर देखने को मिलते हैं खजुराहो में टोटल 85 मंदिर थे लेकिन अभी के समय में यहां पर केवल 22 मंदिर भी सुरक्षित  बचे हुए हैं और इस जगह को विश्व हेरिटेज साइड घोषित कर दिया गया है यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं अगर आप मध्य प्रदेश जाते हैं तो आपको खजुराहो घूमने के लिए जरूर से जरूर जाना चाहिए

मध्य प्रदेश कब जाएं – me ghumne ki jagah

अगर आप मध्य प्रदेश जाने की सोच रहे हैं तो आप अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में मध्य प्रदेश जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है मध्य प्रदेश में इस समय सर्दी का मौसम रहता है और इस समय इतनी ज्यादा सर्दी नहीं रहती जिसके कारण यहां का मौसम काफी ज्यादा सुहाना रहता है इसके अलावा आप बरसात के मौसम में भी मध्य प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं आप अपनी आवश्यकता अनुसार भी आ सकते हैं लेकिन यह दोनों मौसम आपके लिए काफी अच्छे होने वाले हैं गर्मी के मौसम में यहाँ गर्मी का टेंपरेचर 45 डिग्री तक जाता है इसलिए घूमने का मजा सर्दी और बरसात में ही आने वाला है

निष्कर्ष mp me ghumne ki jagah

जैसा कि आपने हमारे आर्टिकल mp me ghumne ki jagah में मध्य प्रदेश के बारे में बताया मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह प्रसिद्ध है और मध्य प्रदेश क्यों इतना प्रसिद्ध है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल mp me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment