Rajasthan me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

Rajasthan me ghumne ki jagah – राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में बसा हुआ है जो अपनी ऐतिहासिक विरासत रंग बिरंगी संस्कृति भव्य महलो और वीरता की कहानी के लिए प्रसिद्ध है यह राज्य भारत का सबसे खास राज्य है यह अपने अद्भुत टूरिस्ट प्लेस और अनूठा रीति रिवाज के कारण देश-विदेश के टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है राजस्थान का अधिकांश भाग थार मरुस्थल में आता है जिसे रेगिस्तान का स्वर्ण भी कहा जाता है जहां की जलवायु शुष्क और गर्म होती है लेकिन याह ऊंट की सवारी और सुनहरी धूप उसकी खास पहचान है राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है क्योंकि यहां के राजपूत योद्धाओं ने सदियों तक अपने सम्मान संस्कृति और धरती की रक्षा के लिए वीरता पूर्वक युद्ध लड़े हैं

महाराणा प्रताप राणा सांगा पृथ्वीराज चौहान और पन्नाधाय जैसे महापुरुषों की कहानी आज भी राजस्थान में घूमती है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो राजस्थान में आपको घूमने के लिए काफी ज्यादा टूरिस्ट प्लेस मिल जाएंगे भारत में अगर किसी भी राज्य की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा टूरिस्ट प्लेस है जिनमें जयपुर उदयपुर जैसलमेर जोधपुर बीकानेर अजमेर माउंट आबू शामिल है राजस्थान का खाना दाल बाटी चूरमा भी काफी फेमस है अगर आप राजस्थान में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Rajasthan me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. जयपुर (पिंक सिटी) – Rajasthan me ghumne ki jagah

जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी है इसे 1727 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बताया था शहर का नाम उनके नाम पर रखा गया है जयपुर अपनी समृद्धि संस्कृति ऐतिहासिक विरासत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसे पिंक सिटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि 1876 में प्रिंस आफ बेस के स्वागत के लिए शहर के अधिकांश भागो को गुलाबी रंग से रंग गया था जो राजस्थानी अतिथि का प्रतीक है यह परंपरा आज भी बरकरार है यहां पर घूमने के लिए आपको बहुत कुछ मिल जाएगा जिनमें हवा महल जिसका निर्माण 1799 में किया था सिटी पैलेस राज्य परिवार का निवास स्थान है जिसमें चंद्र महल और मुबारक महल शामिल है आमेर किला जल महल नाहरगढ़ किला आदि अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. 🌊 उदयपुर (झीलों का शहर) – Rajasthan me ghumne ki jagah

उदयपुर जिसे झीलों  का शहर या पूर्व का बेलिस कहा जाता है राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है जो अपनी मनोरम जिलों और  सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है इसे 1559 में महाराणा उदय सिंह ने बसाया था यह मेवाड़ राजवंश की राजधानी रहा है उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता अरावली की पहाड़ियों से घिरी है और ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस इसे स स्वर्ग बनाते हैं अगर आप यहां पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको सिटी पैलेस जो उदयपुर का सबसे बड़ा महल है फतेहगढ़ सागर झील यह झील जहां पर आप वोटिंग वगैरह कर सकते हैं जग मंदिर जो 17वीं शताब्दी का मंदिर काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. 🏜️ जैसलमेर (गोल्डन सिटी) – Rajasthan me ghumne ki jagah

जैसलमेर जिसे गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर है जो थार रेगिस्तान के मध्य में अपनी  बलुआ पत्थर की वस्तु कला के लिए प्रसिद्ध है 1156 में बाबा जैसल द्वारा स्थापित दिया शहर अपनी हवेलियां किलो और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है जैसलमेर का सुनहरा रंग सूर्यास्त के समय और चमकता है जिसे यह टूरिस्ट के लिए और अच्छा लगता है जैसलमेर किला घूमने के लिए काफी अच्छा है इसके अलावा  हवेली जिसे 19वीं शताब्दी में बनाया गया है नथमल की हवेली इस हवेली की वास्तुकला और चित्रकार अद्भुत है और भी आपके यहां पर घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो आपको जैसलमेर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां की संस्कृति और पहनावा आपको काफी ज्यादा अच्छा लगने वाला है और यहां के लोग काफी मेहमान नवाज होते हैं

4.🟦 जोधपुर (ब्लू सिटी) – Rajasthan me ghumne ki jagah

जोधपुर जिसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है  इसे 1459 में राठौड़ वंश के राव जोधा ने स्थापित किया था शहर का नाम ब्लू सिटी इसलिए पड़ा क्योंकि पुराने शहर के कई घर नीले रंग में रंगे है जो ब्राह्मण समुदाय की पहचान और गर्मी से रहत देने का प्रतीक था रेगिस्तान के किनारे बसा जोधपुर अपने आप अपनी संस्कृति संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे विशाल और शानदार किलो में से एक माना जाता है जो पहाड़ी पर स्थित है जसवंत ठाडा 19वीं सदी का यह स्मारक संगमरमर से बना हुआ है और भी यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत सारी चीज मिल जाएंगे अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो आपको जोधपुर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

5 🐫 बीकानेर – Rajasthan me ghumne ki jagah

बीकानेर राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहर है जो रेगिस्तान में बसा हुआ है यह अपनी संस्कृति किलो और स्वादिष्ट खाने के लिए प्रसिद्ध है 1488 में राठौड़ वंश के राजा के  द्वारा इसे स्थापित किया गया था यह रेगिस्तान में एक रत्न की तरह चमकता है बीकानेर को रेगिस्तान का गहना कहा जाता है और यह ऊठ  केंद्र हवेलियों और मिठाइयों के लिए जाना जाता है यहां पर आपको जो किला देखने को मिलता है जो 16वीं शताब्दी में बना हुआ है इसके अलावा लालगढ़ पैलेस जिसे 1920 शताब्दी में बनवाया गया था रामपुरिया हवेली करणी माता मंदिर जहां पर आपको हजारों चूहा देखने को मिलते हैं जिनकी पूजा की जाती है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

राजस्थान घूमने के लिए कब जाएं

राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है क्योंकि उस समय यहां का टेंपरेचर 10 से 25 डिग्री के बीच होता है ठंडा और आरामदायक मौसम होता है जो किलो हवेलियों और रेगिस्तान सफर के लिए अच्छा माना जाता है इस दौरान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल मनाया जाता है गर्मियों में यहां पर भीषण गर्मी पड़ती है और टेंपरेचर 30 से 45 डिग्री सेल्सियस होता है आप गर्मियों में यहां जाने से बच सकते हैं लेकिन बरसात भी घूमने के लिए काफी अच्छा है राजस्थान में कम बारिश होती है लेकिन उदयपुर और माउंट आबू जैसे क्षेत्र हरियाली से भर जाते हैं

निष्कर्ष – Rajasthan me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको राजस्थान के बारे में बताया राजस्थान कैसा राज्य है राजस्थान में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं और राजस्थान घूमने के लिए हमें कब जाना चाहिए अगर आपने हमारा आर्टिकल ठीक से पढ़ा है तो आपको समझ आ गया होगा कि राजस्थान घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह प्रसिद्ध है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हमने हमारे आर्टिकल में Rajasthan me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताया है

Related Posts

Leave a Comment