tamil nadu me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

tamil nadu me ghumne ki jagah – तमिलनाडु भारत का एक प्रमुख दक्षिणी राज्य है जो अपनी सांस्कृतिक विरासत ऐतिहासिक धरोहर और परंपराओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है तमिलनाडु अपने  हिंदू मंदिरों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है मध्य में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में रंगीन आकृतियों के लिए रामनाथ स्वामी मंदिर एक तीर्थ स्थल है भारत के सबसे दक्षिणी स्वर पर स्थित कन्याकुमारी शहर काफी खूबसूरत माना जाता है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है और इसका क्षेत्रफल लगभग 130000 वर्ग किलोमीटर में है इसकी सीमा उत्तर में आंध्र प्रदेश पश्चिम में कर्नाटक और केरल से लगती है पूर्व में बंगाल की खाड़ी में दक्षिण में मन्नार की खाड़ी स्थित है यहां पर काफी बड़े-बड़े शहर हैं जिनमें चेन्नई   कोयंबटूर शामिल है तमिलनाडु का इतिहास पांडेय चोल और पल्लव जैसे महान राजाओं से जुड़ा है इन राजवंशों ने इस क्षेत्र में संस्कृति और भाषा का विकास किया है जिसे दुनिया की कुछ सबसे प्राचीन कृतियां उत्पन्न हुई है इन राजाओं ने समुद्र पर व्यापार संबंधों को भी बढ़ावा दिया है अगर आप घूमने के लिए तमिलनाडु जाते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको tamil nadu me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. ऊटी – tamil nadu me ghumne ki jagah

तमिलनाडु के निलगिरी जिले में 2240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन है इसे पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है नीलगिरी पहाड़ियों में बसी हुई थी अपनी प्राकृतिक सुंदरता चाय के बागान ठंडी जलवायु और शांत वातावरण के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यह प्रकृति प्रेमियों हनीमून कपल्स और ट्रैकिंग करने वालों के लिए खूबसूरत जगह है यहां पर आपको 19वीं शताब्दी में बनी झील देखने को मिलती है इसके अलावा आपको झील के चारों ओर हरे भरे पेड़ और घोडा सावरी के काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं अगर आप ऊटी घूमने के लिए जा रहे हैं तो यह खूबसूरत हिल स्टेशन जरूर जाये

2. कन्याकुमारी – tamil nadu me ghumne ki jagah

कन्याकुमारी तमिलनाडु के सबसे दक्षिणी जिले पर स्थित भारत का एक प्रमुख तीर्थ स्थान है और यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं यह बाह उल्टा स्थान है जहां हिंद महासागर बंगल की खाड़ी और अरब सागर का संगम होता है कन्याकुमारी अपनी प्राकृतिक सुंदरता घूमने और सूरज डूबने के खूबसूरत नज़ारे और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है इसे भारत का लेंस और भी कहा जाता है कन्याकुमारी में आपको अमन मंदिर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल जैसी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी अगर आप कन्याकुमारी घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है और कन्याकुमारी काफी खूबसूरत जगह भी है

3. महाबलीपुरम – tamil nadu me ghumne ki jagah

महाबलीपुरम तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में चेन्नई से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक  साइड भी है जो साध्वी से आठवीं शताब्दी के पल्लव राजा द्वारा निर्मित मूर्ति कला और स्मारकों के लिए विश्व प्रसिद्ध है महाबलीपुरम अपनी प्राचीन कला शांत समुद्र तट और सांस्कृतिक विरासत के लिए इतिहास प्रेमियों और पुरातत्व के लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है यहां पर आपको समुद्र तट पर स्थित आठवीं शताब्दी का मंदिर पल्लव वस्तु कला भगवान शिव और विष्णु को समर्पित दो मंदिर एक साथ है जो समुद्र की लहरों के बीच खड़ा हुआ है इसके अलावा आपके यहां पर बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा अगर आप तमिलनाडु घूमने के लिए जाते हैं तो आपको महाबलीपुरम घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. चेन्नई – tamil nadu me ghumne ki jagah

चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है और भारत के प्रमुख महानगरों में से एक बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित है इसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार और भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अभी जाना जाता है चेन्नई अपनी समृद्ध कला संस्कृति प्राचीन मंदिरों और इतिहास के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है चेन्नई को आधुनिक आईटी के लिए भी जाना जाता है यह भारत के सबसे सुरक्षित जीवंत तथा आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों में से एक है यहां पर घूमने के लिए आपको मदीना बीच मिल जाता है जो 13 किलोमीटर लंबा है और यह समुद्र तट भारत का सबसे लंबा और विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट है इसके अलावा आपको 1644 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया भारत का पहला ब्रिटिश किला यहां पर देखने को मिल जाता है अगर आप तमिलनाडु घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. रामेश्वरम – tamil nadu me ghumne ki jagah

तमिल नाडु राज्य के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित पर्वत दीप है जो हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है यह नगर पवनदीप पर स्थित है जो भारत की मुख्य भूमि से पवन पुल के माध्यम से जुड़ा है रामेश्वरम का धार्मिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के चार धामों में से एक बनता है यहां पर आपको भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक रामनाथ स्वामी मंदिर देखने को मिलता है जो काफी खूबसूरती से बनाया गया है इसके अलावा धनुष कोटि रामेश्वर से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित स्थान हिंदू पौराणिक कथाओं में महत्वपूर्ण स्थान निभाता है और कहा जाता है कि यहीं से भगवान राम ने लंका जाने के लिए पुल का निर्माण किया था 1964 में यहां पर खतरनाक तूफान आया था जिसके कारण यह शहर पूरी तरह से खत्म हो गया था लेकिन अब यह एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस बन चुका है

तमिल नाडु घूमने के लिए कब जाएं – tamil nadu me ghumne ki jagah

तमिल नाडु घूमने के लिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है और ठंडक रहती है अक्टूबर से मार्च में टेंपरेचर 5 से 20 डिग्री के आसपास रहता है इसीलिए घूमने के लिए यह समय काफी अच्छा माना जाता है इसके अलावा बरसात में भी तमिलनाडु घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि अक्टूबर से सितंबर के बीच यहां पर बारिश होती है और टेंपरेचर भी ठीक-ठाक रहता है लेकिन गर्मी में यहां पर भीषण गर्मी पड़ती है और उमस रहती है जिसके कारण आपको गर्मी के मौसम में घूमने के लिए नहीं जाना चाहिए

निष्कर्ष – tamil nadu me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको तमिलनाडु के बारे में बताया है तमिलनाडु कैसा राज्य तमिलनाडु में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें तमिलनाडु घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल तमिलनाडु में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप तमिलनाडु में घूमने के कब-कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल tamil nadu me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment