telangana me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

telangana me ghumne ki jagah – तेलंगाना भारत का एक राज्य जो 2 जून 2014 के आंध्र प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य बना है यह देश का 29 वन राज्य बना और इसकी राजधानी हैदराबाद है जो एक प्रमुख आईटी हब और औद्योगिक केंद्र भी है आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी है लेकिन तेलंगाना की राजधानी अमरावती को बनाने के लिए काम चल रहा है यहां पर आपको काफी बड़े मुख्य शहर देखने को मिलते हैं जिनमें हैदराबाद करीमनगर निजामाबाद शामिल है यहां पर तेलुगु भाषा बोली जाती है इसके अलावा यहां पर इंग्लिश और उर्दू भी बोली जाती है तेलंगाना की संस्कृति में दक्षिण भारतीय और दक्कन की परंपराओं का मिस्रण देखने को मिलता है यहां के प्रमुख त्यौहार में होली दशहरा और दीपावली शामिल है तेलंगाना की अर्थव्यवस्था कृषि पर है और टेक्सटाइल उद्योग पर आधारित है हैदराबाद को सायबराबाद के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हैदराबाद में आपको एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनी को ऑफिस देखने को मिलते हैं यदि आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको telangana me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. रामोजी फिल्म सिटी – telangana me ghumne ki jagah

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से करीब 35 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है जिसे गिनी ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है यह 2000 एकड़ में फैला है और यहां पर कई सारी फिल्मों की शूटिंग हुई है यह एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां सिनेमा का जादू थीम पार्क का रोमांच और परिवार के साथ मस्ती का माहौल देखने को मिलता है बाहुबली और rrr जैसे दिल दहलाने वाली फिल्मों की शूटिंग भी आपको यहीं पर देखने को मिलती है यहां पर आपको 500 से ज्यादा सेट देखने को मिलते हैं गांव शहर हवाई अड्डा  रेलवे स्टेशन और सब कुछ आपके यहां पर देखने को मिलता है यहां पर जाकर ऐसा लगता है कि आप एक अलग ही दुनिया में आ गए हो अगर आप तेलंगाना जा रहे हैं तो आपको यह फिल्म सिटी बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए

2. गोलकुंडा किला – telangana me ghumne ki jagah

गोलकुंडा किला हैदराबाद शहर के पश्चिमी हिस्से में 11 किलोमीटर दूर है और यह 13 भी शताब्दी का एक भव्य किला है इसे काकतीय वंश ने बनवाया था और बाद में कुतुब शाही सल्तनत में इसे अपनी शान बनाया यह किला अपनी अनोखी कॉस्मेटिक सिस्टम विशाल दीवारों और हीरे जवारत की कहानियों के लिए मशहूर है इतिहास प्रेमियों फोटोग्राफी के शौकीन और परिवारों के लिए एक काफी अच्छी जगह है यहां पर आपको 10 किलोमीटर लंबी दीवारें  प्रवेश द्वार 4 और 87  तोप देखने को मिलती हैं अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको हैदराबाद के पास में बसा गोलकुंडा किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए किला बनाने वालों के लिए और पुरानी चीजों में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से काम नहीं है

3. हैदराबाद – telangana me ghumne ki jagah

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है और कृष्णा नदी के किनारे बसा एक ऐसा शहर है जो पुरानी निजामत निजामी विरासत और मॉडर्न आईटी हब शानदार  चारमीनार की रौनक गोलकुंडा किले की कहानी और रामोजी फिल्म सिटी का जादू और बिरयानी की खुशबू हर कोने में भीकृ है इतिहास प्रेमी के लिए और खाने की शौकीन और फैमिली के लिए हैदराबाद काफी अच्छी जगह माना जाता है शहर के बीचो  बीच में आपको चारमीनार देखने को मिलती है जो 1591 में बना है इसके पास मक्का मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक है और लार बाजार की चूड़ियां  की दुकान है पुराने शहर की गलियों में संस्कृत उर्दू की मिठास और चहल-पहल आपको देखने को मिलती है अगर आप तेलंगाना जा रहे हैं तो आपको तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए हैदराबाद को साइबर सिटी के नाम से भी जाना जाता है यह दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी भी आपको हैदराबाद में देखने को मिलती है

4. नेहरू ज़ूलॉजिकल पार्क – telangana me ghumne ki jagah

नेहरू ज़ूलॉजिकल पार्क हैदराबाद के पास ही  16 किलोमीटर दूर स्थित है यह 380 एकड़ में फैला एक शानदार चिड़ियाघर है जिसे 1963 में बनाया गया था और भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय जू में से एक है यहां 1500 से ज्यादा जातियों के जानवर पक्षी देखने को मिलते हैं यहां पर आपको शेर जिराफ गैंडा और दुर्लभ सफेद बाघ देखने को मिलते हैं इसके अलावा आपके यहां पर बहुत सारे पक्षी और जानवर देखने को मिलते हैं अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह पार्क देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और जितने भी टूरिस्ट तेलंगाना आते हैं वाह इसे  देखने के लिए जरूर जाते हैं

5. आदिलाबाद – telangana me ghumne ki jagah

आदिलाबाद तेलंगाना का एक बहुत खूबसूरत शहर है आंध्रप्रदेश की सीमा के पास बसा हुआ है अगर आप हरियाली और थोड़ा ट्राईबल कल्चर पसंद करते हैं तो आपको यह जगह काफी ज्यादा पसंद आने वाली है यहां का इतिहास बड़ा दिलचस्प है और याह पहले कई राजाओं का राज यहां पर रहा है ये शहर   सुल्तान के नाम पर पड़ा क्योंकि उनका नाम आदिल सुल्तान था यहां पर आपको तेलंगाना का सबसे ऊंचा झरना देखने को मिलता है तेलंगाना के इस जगह को घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

तेलंगाना घूमने के लिए कब जाएं

दोस्तों अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के बीच तेलंगाना घूमने के लिए जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां पर सर्दी रहती है और सर्दी में टेंपरेचर भी कम रहता है और मौसम भी साफ रहता है इसके अलावा आप बरसात में भी तेलंगाना घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि उस समय यहां पर बरसात होती है और चारों तरफ हरियाली रहती लेकिन गर्मी में आप तेलंगाना घूमने के लिए ना जाएं क्योंकि गर्मी के मौसम में टेंपरेचर काफी उअस भरा रहता है और घूमने में आपको बिल्कुल मजा नहीं आएगा

निष्कर्ष – telangana me ghumne ki jagah

दोस्तों आपने हमारे इस आर्टिकल में पड़ा है तेलंगाना के बारे में तेलंगाना कैसा राज्य तेलंगाना में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और तेलंगाना घूमने के लिए हमें कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल तेलंगाना में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप तेलंगाना घूमने के लिए कौन से मौसम में जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल telangana me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment