arunachal pradesh me ghumne ki jagah – अरुणाचल प्रदेश भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल का अर्थ होता है उगते हुए सूर्य का पर्वत इस देश की सीमा असम नागालैंड वर्मा और भूटान से लगती है अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है यहां पर बोली जाने वाली भाषा मुख्ता हिंदी है इस राज्य की स्थापना सन 1972 में की गई थी यह राज्य चीन के करीब होने के कारण चीन इसे अपना हिस्सा बताता है लेकिन यह भारत का एक छोटा सा राज्य है यह राज्य थोड़ा पिछड़ा होने के कारण खूबसूरती से भरा हुआ है यहां पर आपको बड़े-बड़े पहाड़ और सुंदर बौद्ध मठ देखने को मिल जाएंगे भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ आपको इसी जगह पर देखने को मिलता है अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको arunachal pradesh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. ज़ीरो वैली (Ziro Valley) – arunachal प्रदेश m ghumne ki jagah
जीरो वैल्यू अरुणाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध घाटियों में से एक है यह अपनी हरी भरी पहाड़ियों धान के खेत और ठंडी जलवायु सुरीले पक्षियों और समृद्ध जनजाति संस्कृति के लिए मशहूर है इस जगह को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में मान्यता प्राप्त है प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जीरो वैली घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए जीरो वैली में आपको मेघा गुफा मंदिर देखने को मिलता है यह भगवान शिव का 5000 साल पुराना मंदिर है इसके अलावा आपको यहां से हिमालय की बर्फीली चोटियां भी देखने के लिए मिल जाएगी जीरो वैली फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा एंटी म्यूजिक फेस्टिवल है जो हर साल सितंबर में आयोजित किया जाता है अगर आप अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. तवांग (Tawang) – ghumne ki jagah in arunachal pradesh
अरुणाचल प्रदेश में तमांग सबसे प्रसिद्ध जगह है और यह अपने प्राकृतिक सुंदर बौद्ध महत्व और ऐतिहासिक धरोहर के लिए जानी जाती है यह जगह समुद्र तल से लगभग 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों तरफ बर्फीली पहाड़ियों से घिरा हुआ है तवांग भारत चीन सीमा के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय है भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मट यही पर देखने को मिलता है इस मठ की स्थापना 17 बी शताब्दी में की थी यहां पर 400 से अधिक भिक्षु रहते हैं यहां जगह आपको समुन्द्र तल से 13700 फीट की ऊंचाई पर स्थित देखने को मिलता है यहीं पर आपको माधुरी झील देखने को मिलती है जिसका नाम भारत की पॉपुलर एक्टरनी माधुरी दीक्षित के नाम पर रखा गया है इसके अलावा आपको यहां पर कई सारे और खूबसूरत मठ देखने को मिलते हैं अगर आप अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. सेला पास – arunachal pradesh mein ghumne ki jagah
सेला पास अरुणाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और महत्वपूर्ण पहाड़ी दर्रा है यह समुद्र तल से 13700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है तवांग को अन्य सेहरो से जोड़ने का मुख्य मार्ग यहीं से जाता है और यह साल भर बर्फ से ढका रहता है यहां से हिमालय का शानदार नजारा भी देखने को मिलता है आपको यहां पर एक झील भी देखने को मिलती है यह पहाड़ों के बीच काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है यहां पर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक पवित्र स्थान भी देखने के लिए मिल जाएगा और ट्रैकिंग और एडवेंचर की शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहां पर आपको देखने को मिलती है जो 1962 में भारत चीन के शहीद हुए सूबेदार सिंह रावत की याद में बनाया गया था
4. परशुराम कुंड – arunachal pradesh ghumne ki jagah
परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थान है परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश के लोहे जिले में स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थान है यह लोहित नदी के किनारे पर बना हुआ है और इसे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है भगवान परशुराम ने अपने पापों का प्रायश्चित किया था और इसी कारण इस स्थान को परशुराम कुंड कहा जाता है और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर या भारी संख्या में श्रद्धालु इस कुंड में दर्शन करने के लिए आते है
5. पासीघाट (Pasighat) – arunachal pradesh me ghumne ki jagah
पासीघाट अरुणाचल प्रदेश का सबसे पुराना शहर है और इसे राज्य का गेटवे भी कहा जाता है यह श्याम नदी के किनारे बसा हुआ है और अपनी खूबसूरत पहाड़ियां हरियाली और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के लिए यह जाना जाता है एडवेंचर स्पोर्ट्स नदी राफ्टिंग ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह अभी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
अरुणाचल प्रदेश घूमने कब जाएं – arunachal pradesh me ghumne ki jagah
अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं लेकिन अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच जाएं क्योंकि यहां पर इस समय मौसम काफी अच्छा रहता है जिससे आपको घूमने में काफी मजा आने वाला है इसके अलावा बारिश के मौसम में भी अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – arunachal pradesh me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको अरुणाचल प्रदेश घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप अरुणाचल प्रदेश में घूमने के लिए कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल arunachal pradesh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- andhra pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
- mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
- assam me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena
Raju Meena एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं जिन्हें नए-नए पर्यटन स्थलों की खोज करना और अपने सफर के अनुभव लोगों तक पहुँचाना पसंद है। इस ब्लॉग के ज़रिए वे घूमने के शौकीनों को सही जानकारी और ट्रैवल टिप्स देते हैं।