chhattisgarh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by raju meena

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

chhattisgarh me ghumne ki jagah – दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के छोटे भाई छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए जा सकते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पहले एक हुआ करते थे लेकिन सन 2000 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य बन गया छत्तीसगढ़ की राजधानी बनी रायपुर छत्तीसगढ़ काफी खूबसूरत राज्य  है और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों में आपको जंगल देखने को मिलते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में जंगल काफी मात्रा में देखने को मिलते हैं अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो आप मध्य प्रदेश की जगह छत्तीसगढ़ जा सकते हैं छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बहुत सारी पॉपुलर जगह आए हैं अगर आप छत्तीसगढ़ जाने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहेंगे क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको chhattisgarh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

  1.  Chitrakote वॉटरफॉल – chhattisgarh me ghumne ki jagah

छत्तीसगढ़ भारत का एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राज्य है याह घने जंगल जाने देखने को मिलते हैं इसके अलावा आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है और छत्तीसगढ़ में सबसे फेमस जगह है चित्र लोक झरना भारत का नियाग्रा  भी कहा जाता है यह वास्तव जिले में स्थित है और मानसून में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है यह भारत का सबसे चौड़ा झरना माना जाता है इस झरने की चौड़ाई लगभग 300 मीटर है अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको चित्रकूट वॉटरफॉल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए बरसात के समय में भारी संख्या में लोग इस टूरिस्ट प्लेस में घूमने के लिए जाते हैं अगर आप पिकनीक मानाने के शौकीन है या फिर आपको ट्रैकिंग और एडवेंचर पसंद है तब भी आप इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं

2. तीरथगढ़ वॉटरफॉल  – chhattisgarh me ghumne ki jagah

अगर आज छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको तीरथगढ़ झरना छत्तीसगढ़ में देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह वास्तव जिले का एक खूबसूरत झरना है और यह झरना काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसे देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट यहां पर आते हैं यह  नदी पर बना हुआ है यह कांग्रेस राष्ट्रीय उद्यान के अंदर बना हुआ है पानी जब चट्टानों पर गिरने के कारण इस झरने की बूंदें ऐसी लगती है जैसे ऊपर से कोई दूध बह रहा हो यहां साल भर पानी रहता है लेकिन बारिश के बाद यहां पर और अच्छा लगने लगता है यहीं पर आपको एक प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलता है जो भक्त   सच्चे मन से यहां पूजा करने के लिए आते हैं उन सब की मनोकामना पूरी होती है अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन है और पिकनिक बनाना चाहते हैं तो आपको यह जानना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3 कांगेर वैली नेशनल पार्क – chhattisgarh me ghumne ki jagah

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ का हरा खजाना है छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित एक वन रहस्यमय और खूबसूरत है यह पार्क 1982 में बनकर तैयार हुआ था यह भारत के जैव विविधता से भरपूर क्षेत्र में से एक है इसका क्षेत्रफल लगभग 200 वर्ग किलोमीटर है यहां पर आपको कई गुफा भी देखने को मिलती है इसके अलावा झरना भी आपको इसी के पास देखने को मिलता है और दंड गुफा भी आपको यहीं पर देखने को मिलती है अगर आप फोटोग्राफी और पिकनिक मानाने की शौकीन है तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. सिरपुर (Sirpur) – chhattisgarh me ghumne ki jagah

सिरपुर जिसे प्राचीन काल में श्रीपाद के नाम से जाना जाता था यह छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में स्थित है धार्मिक ऐतिहासिक पुरातत्व विभाग की जगह है यह स्थान रायपुर से लगभग 78 किलोमीटर दूर महानदी के तट पर बसा हुआ है जो अपनी संस्कृति विरासत के लिए प्रसिद्ध है सिरपुर पांचवी से आठवीं शताब्दी के दौरान दक्षिण कौशल की राजधानी थी जहां सोमवंशी नरेशों का शासन था सिरपुर में आपको हिंदू बोध -जैन धर्म के कई सारे मंदिर देखने को मिलते हैं यह महानदी के तट पर बना हुआ है अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

छत्तीसगढ़ घूमने के लिए कब जाएं – chhattisgarh me ghumne ki jagah

अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी खूबसूरत रहता है और ना यहां पर ज्यादा सर्दी रहती है और न ही गर्मी रहती है इसके अलावा बरसात के मौसम में छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन आप सर्दी के मौसम में छत्तीसगढ़ जाने से बस सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर काफी ज्यादा रहता है

निष्कर्ष  – chhattisgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको chhattisgarh me ghumne ki jagah के बारे में बताया है छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए कब जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल chhattisgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link